तिहाड़ जेल के कैदियों के आएंगे अच्छे दिन

 दिल्ली सरकार के गृहमंत्री मंगलवार को दोपहर के वक्त तिहाड़ जेल पहुंचे। राज्य के गृहमंत्री ने जेल परिसर में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया;

Update: 2019-08-27 22:29 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के गृहमंत्री मंगलवार को दोपहर के वक्त तिहाड़ जेल पहुंचे। राज्य के गृहमंत्री ने जेल परिसर में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया। समारोह का आयोजन तिहाड़ जेल प्रशासन और एक ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से कैदियों के हितार्थ किया गया था। इस अवसर पर मंत्री ने उम्मीद जताई कि जब कैदी जेल से छूटकर जाएंगे तो बाहर जाकर वे बेरोजगार नहीं रहेंगे। जेल प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया कि समारोह में जेल महानिदेशक संदीप गोयल भी मौजूद थे। समारोह के आयोजन में एक ट्रस्ट की खास भागीदारी रही। यह ट्रस्ट हथकरघा उद्योग से जुड़ा हुआ है। ट्रस्ट ने इस अवसर पर जेल नंबर एक में 18 हथकरघा मशीनों की स्थापना भी की। 

गृहमंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "तिहाड़ जेल प्रशासन और ट्रस्ट के सहयोग से जेल परिसर में शुरू की गई हथकरघा मशीनों से यहां बंद कैदी बहुत कुछ सीखेंगे। साथ ही रिहा होकर जेल से बाहर जाने के बाद भी जेल के अंदर इन हथकरघा मशीनों पर सीखा हुनर रोजगार दिलाने में काम आएगा।"

इस अवसर पर हथकरघा ट्रस्ट के सचिव एन.सी. जैन ने इस सहयोग के लिए जेल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "हथकरघा केंद्र द्वारा जेल के भीतर सिखाई गई बुनकरी और साड़ी बनाने की कला कैदियों के जीवन में रोजगार की उम्मीद जरूर जगाएगी। साथ ही उनका हथकरघा केंद्र भी जेल से बाहर आने पर कैदियों की मदद रोजगार देने-दिलवाने में करेगा।"

जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने अंत में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

Full View

Tags:    

Similar News