23 नवंबर को रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'

टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फ्रेंचाइजी का सीक्वल 23 नवंबर को रिलीज होगा;

Update: 2018-01-25 17:51 GMT

मुंबई।  टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फ्रेंचाइजी का सीक्वल 23 नवंबर को रिलीज होगा।

अपने प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तहत फिल्म निर्माण कर रहे करण जौहर ने कहा कि फिल्म की दो मुख्य नायिकाओं की घोषणा फरवरी में होगी।

करण ने ट्वीट किया, "'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' विश्वभर में 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होगी। दो मुख्य नायिकाओं की घोषणा अगले महीने होगी। फिल्म का निर्देशन पुनित मल्होत्रा करेंगे। फॉक्स स्टार हिंदी, अपूर्व मेहता, टाइगर श्रॉफ।"

SOTY 2 will release worldwide on the 23rd of NOVEMBER 2018! The two new leading ladies will be announced next month! The franchise forges ahead under the baton of director @punitdmalhotra ...@foxstarhindi @apoorvamehta18 @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/8gTuiZQANK

— Karan Johar (@karanjohar) January 24, 2018


 

टाइगर श्रॉफ ने भी ट्वीट करके खुशा जाहिर की 

Let’s see who wins the cup! #SOTY2 #OnNOV23rd 😊🙏@karanjohar @punitdmalhotra @DharmaMovies #StudentOfTheYear2 pic.twitter.com/An4F283ikP

— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) January 25, 2018


 

करण द्वारा निर्देशित 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' वर्ष 2012 में रिलीज हुई थी। फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे तीन नए चेहरे नजर आए थे।
 

Tags:    

Similar News