सुरक्षाबलों ने टिफिन बम किया बरामद

छत्तीसगढ के कांकेर जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए आज सुबह पांच किलो का एक टिफिन बम बरामद किया है;

Update: 2017-05-22 17:21 GMT

कांकेर। छत्तीसगढ के कांकेर जिले में केंद्रीय सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए आज सुबह पांच किलो का एक टिफिन बम बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने आमाबेड़ा से धनोरा जाने वाले मार्ग पर पुल के नीचे पांच किलो का टिफिन बम लगाया था पुलिस टीम और केन्द्रीय सुरक्षा बल की टीम अाज सुबह जब गश्त के लिए निकली, तब उन्होंने इस बम को सक्रिय अवस्था में बरामद किया।

बाद में इसे निष्क्रिय कर दिया गया। नक्सली इस पुल को ध्वस्त कर इस इलाके में पुलिस व सुरक्षा बलों की गतिविधयों पर लगाम लगाना चाहते हैं।

Tags:    

Similar News