युवक से ठग ने आईफोन के नाम पर ठगे 35 हजार

सेक्टर-45 में रहने वाले युवक से ओएलएक्स से मोबाइल की खरीदारी करना महंगा पड़ गया;

Update: 2018-11-10 14:53 GMT

नोएडा। सेक्टर-45 में रहने वाले युवक से ओएलएक्स से मोबाइल की खरीदारी करना महंगा पड़ गया। ठग ने खुद को फौज का जवान बताकर आईफोन एक्स के नाम पर युवक से बैंक खाते में 35 हजार रुपए डलवा लिए। आरोपी ने युवक को बाईपोस्ट मोबाइल भेजने का झांसा दिया था।

शुक्रवार सुबह तक जब मोबाइल युवक को नहीं मिला तो उसने कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस से मामले की शिकायत की। सेक्टर-45 में सलारपुर में राहुल परिवार के साथ रहता है। वह नोएडा के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। राहुल ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर बुधवार सुबह आईफोन एक्स मोबाइल देखा था। उसने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर फोन किया। दूसरी तरफ आरोपी युवक ने खुद का नाम संजीव बताते हुए कहा कि वह फौज में हैं। वह फिलहाल राजस्थान के जोधपुर में तैनात है। पीड़ित ने बताया कि संजीव ने उसे बताया कि वह मोबाइल बाइपोस्ट भेजेगा। लेकिन पहले उन्हें पैसा एक बैंक खाते में भेजना होगा। आरोपित ने उन्हें झांसे में लेकर उनसे करीब 4 बारी में खाते में 35 हजार रुपए डलवा लिए। आरोपित ने कहा कि गुरुवार शाम तक उन्हें मोबाइल मिल जाएगा। राहुल ने बताया कि गुरुवार शाम को मोबाइल नहीं मिलने उसने दोबारा आरोपित को फोन किया। एसएचओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि युवक ने शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News