सीट के विवाद में फौजी को चलती ट्रेन से फेंका, मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीट के विवाद को लेकर एक फौजी को चलती ट्रेन से फेंके जाने का मामला सामने आया है। लोगों की सूचना पर पुलिस ने फौजी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2018-07-14 00:15 GMT
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीट के विवाद को लेकर एक फौजी को चलती ट्रेन से फेंके जाने का मामला सामने आया है। लोगों की सूचना पर पुलिस ने फौजी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह लोगों ने अंबेडकर नगर के पास हरियाणा निवासी एक फौजी को घायलावस्था मे रेलवे ट्रैक के पास पड़ा देखा और जीआरपी को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने घायल फौजी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक, सीट के विवाद में फौजी को चलती ट्रेन से फेंका गया है। फिलहाल जीआरपी ने मामले की जानकारी मृतक फौजी के परिजनों को देकर जांच शुरू कर दी है।