आंध्र में सड़क हादसे में तीन युवक की मौत, एक घायल

आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के वितमराजूपल्ले गांव में आज एक वाहन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।;

Update: 2019-06-14 18:23 GMT

गुंटूर। आंध्र प्रदेश में गुंटूर जिले के वितमराजूपल्ले गांव में आज एक वाहन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस ने बताया कि मृतको की पहचान प्रवीण कुमार, रामा कृष्णा और वेंकटेश के रूप में की गयी है।

वे प्रकाशम जिले के मरकापुरम गांव की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सभी हताहत विशाखापत्तनम जिले के निवासी हैं।

घायल कुमार स्वामी को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

तीनों युवक के शवों को विनुकोडा़ के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News