भाखड़ा नहर में कार गिरने से तीन युवक तेज प्रवाह में बह गए
भाखड़ा नहर में एक कार के गिर जाने से तीन युवक बह गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-22 14:32 GMT
श्री आनंदपुर साहिब। भाखड़ा नहर में एक कार के गिर जाने से तीन युवक बह गए।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक कार में चार युवक सवार थे जो भाखड़ा नहर जा गिर।
कार में सवार तीन युवक बह गए जबकि चौथा गगनदीप सिंह तैर कर बाहर निकल आया।
गोताखोरों ने नहर में बह गए युवकों की तलाश शुरू कर दी है, किंतु अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
पानी में बह गए युवकों की पहचान श्री आनंदपुर साहिब के गांव सवाड़ा के रहने वाले अनूप सिंह , ऊना के हरप्रीत सिंह और परमिंदर पाल के तौर पर हुई है।
कार को अनूप सिंह चला रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर कार नहर में गिर गई और चारों युवक बह गए।
गगनदीप सिंह को तैरना आता था और वह तैर कर बाहर निकल गया जबकि अन्य तीन पानी के तेज प्रवाह में बह गए। उनकी तलाश जारी है।