सीकर में कार के ट्रक से टकराने पर तीन युवकों की मौत
राजस्थान के सीकर में कार के ट्रक से टकराने पर आज तीन युवकों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-09-13 23:57 GMT
सीकर। राजस्थान के सीकर में कार के ट्रक से टकराने पर आज तीन युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझुनूं बाईपास पर तेज गति से आती कार डिवाइडर लांग कर दूसरी तरफ जा रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार में सवार इन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की शिनाख्त पटियाला चौक जिंद निवासी नितिन (25), सुजानगढ़ के ककोड़ा निवासी प्रतीक सिंह (35) और चुरु जिले के सिधमुख थानाक्षेत्र में तांबा खेड़ी निवासी रविंद्र (25)के रूप में की गई है।