ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत​​​​​​​

बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी सहायक थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक पर आज ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी;

Update: 2018-03-03 14:09 GMT

दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के मब्बी सहायक थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक पर आज ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी।

सदर अनुमंडल पदाधकारी गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक जा रहे थे तभी शाहपुर चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान जिले के बस्ती गांव निवासी अमरजीत पासवान (22) , राजू पासवान (25) और बादल पासवान (21) के रूप में की गयी है।

सूत्रों ने बताया कि घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवाजा की मांग को लेकर शव के साथ शाहपुर चौक के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 57 जाम कर दिया है।

पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

 

Tags:    

Similar News