मिट्टी में दबने से तीन महिला घायल
बिहार में कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भुरकुड़ा गांव के समीप आज मिट्टी से दबकर तीन महिलायें घायल हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-09 14:52 GMT
भभुआ। बिहार में कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के भुरकुड़ा गांव के समीप आज मिट्टी से दबकर तीन महिलायें घायल हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आदिवासी महिलायें भुरकुड़ा गांव के समीप मौजूद एक पहाड़ी के समीप से मिट्टी निकाल रही थी तभी अचानक भराभरा कर मिट्टी धंस गयी।
इस हादसे में तीन महिलायें दब गयी और मदद की गुहार लगाने लगी।आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इक्ट्ठा हुए और किसी तरह महिलाओं को बाहर निकाला।
सूत्रों ने बताया कि घायल महिलाओं को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।