तीन वारंटी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर तीन स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो आधा दर्जन संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं
By : एजेंसी
Update: 2017-08-07 20:23 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की सुकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर तीन स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जो आधा दर्जन संगीन वारदातों में वांंछित रहे हैं।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आज बताया कि कोंटा थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था।
ग्राम उसकावाया के निकट जंगल में कुछ संदेही किस्म के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनका पीछा कर तीन नक्सलियों कवासी हुंगा, कवासी हुर्रा और मडक़म हड़मा को दबोच लिया गया।
श्री मीणा ने बताया कि तीनों ही नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।
इनसे पूछताछ के दौरान नक्सली गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।