तीन शातिर लुटरे पुलिस के हत्थे चढ़े
गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी में इंदिरापुरम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है;
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी में इंदिरापुरम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिली कि तीन युवक लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है जिस पर थाना प्रभारी ने एक टीम गठित की ओर सेक्टर 5 व 6 वैशाली की पुलिया के पास से मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से दो मोटर साइकिल, एक सोने की चैन, दो मोबाइल फ़ोन, एक तमंचा व कारतूस, दो चाकू व काली टैप बरामद की गई है। थाना प्रभारी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने हमे बताया कि वे अपनी वाहनों के प्लेट का नम्बर छुपाने के लिए काली टैप का इस्तेमाल करते थे और चोरी के बाद उसे हटा देते थे ओर घटना को अंजाम देकर हम ग्रेटर नोएडा भाग जाते थे और उस मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट से काली टेप हटा देते थे जिससे पुलिस हमे ढूंढ नहीं पाती थी ओर इन्होंने अब तक कई लूट की घटनाओं को अन्जाम दे चुके है लेकिन आज पुलिस की सतर्कता, गंभीरता व तत्परता के चलते इन लुटेरों को पकड़े मैं कामयाबी मिली है और इन सबके अलावा ये आरोपी घरों को भी चोरी का निशाना बनाते थे।
पकड़े गए बदमाशों के नाम मुजस्सिर सीलमपुर दिल्ली, जोनी सीलमपुर, व दिलशाद ग्राम घडोली के निवासी हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। पुलिस इतने चोरी की मोटरसाइकिलों, सोने की चैन, दो मोबाइल को बरामद कर इस गिरोह को पकड़ने में बहुत बड़ी राहत की सांस ली है। फिलहाल इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।