मैसूर के वरुणा नहर में मिले तीन अज्ञात शव
कर्नाटक में मैसुरु के बाहरी इलाके में वरुणा नहर में तीन अज्ञात शव मिले;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-03 15:02 GMT
मैसुरु । कर्नाटक में मैसुरु के बाहरी इलाके में वरुणा नहर में तीन अज्ञात शव मिले हैं।
पुलिस ने आज बताया कि सोमवार शाम तीन शव नहर में बहते नजर आये। ये शव 55 वर्षीय व्यक्ति, लगभग 22 वर्षीय एक युवक और करीब 20 वर्षीय एक युवती का था। उसने बताया कि स्थानीय लोगों ने नहर में लाशें बहते देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को अपने कब्जे में ले लिया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए के आर अस्पताल भेजा गया है।