चोर गिरोह के तीन चोर गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में भगत सिंह चोराहे पर दो दिन पहले हुई बाइक चोरी की घटना में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-06-21 15:34 GMT

अलवर । राजस्थान के अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में भगत सिंह चोराहे पर दो दिन पहले हुई बाइक चोरी की घटना में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 18 जून को शहर के भगत सिंह सर्किल के समीप एक बाइक को तीन चोर चोरी करके ले गए थे।

चोरी की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में सामने आई थी और उसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और गिरफ्तारी संभव हो सकी।

पुलिस ने बताया कि चोर बाइक चोरी कर रामगढ़ नौगावा की तरफ भाग रहे थे। नौगांव में नाकेबंदी के दौरान इनसे पूछताछ की गई तो बाइक चोरी की निकली।

इन लोगों ने कई चोरी की वारदातें करना कबूल की है तथा इनसे भगत सिंह चौराहे के समीप से चोरी हुई बाइक सहित तीन बाइक बरामद की है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में अश्फ़ाक निवासी सीकरी भरतपुर, ख़ूशी निवासी भीमनगर अलवर एवं जावेद निवासी पुन्हाना हरियाणा शामिल है।

Tags:    

Similar News