तीन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

खोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को बीती रात जांच के दौरान तीन चोरो को पकड़ने मे कामयाबी मिली जोकि की तीनों चोर रात मे लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे;

Update: 2017-07-22 17:26 GMT

गाजियाबाद (देशबन्धु)। खोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस को बीती रात जांच के दौरान तीन चोरो को पकड़ने मे कामयाबी मिली जोकि की तीनों चोर रात मे लूट की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे।

इसी बीच पुलिस को वाहन जांच में तीन चोर रवि निवासी सुल्तानपुर, राहुल निवासी इटावा, मुमताज निवासी बदायूं के रहने वाले है और गाजियाबाद मै चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देते है।

पुलिस को इनके पास से एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, एक चाकू बरामद हुआ है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही हैं कि यह किसी ओर वारदात में शामिल नहीं है गिरफ्तार आरोपी को भेजा जेल।

Tags:    

Similar News