देवरिया सरयू में स्नान करते समय तीन छात्र डूबे

उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज क्षेत्र में आज सरयू नदी में स्नान करते समय दो सगे भाइयों सहित तीन छात्रों डूबने से मृत्यु हो गई;

Update: 2019-06-02 18:10 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के बरहज क्षेत्र में आज सरयू नदी में स्नान करते समय दो सगे भाइयों सहित तीन छात्रों डूबने से मृत्यु हो गई। 

एसडीएम बरहज विनीत कुमार सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुखुन्दू क्षेत्र के मगहरा गांव के रहने वाले राजेश मद्धेशिया की पत्नी  सविता अपने पुत्रों पियूष (16) और अनुज (15) के साथ बरहज इलाके के खोड़ा गांव मायके आई थी। आज मायके में पूजा कार्यक्रम के दौरान पियूष और अनुज के साथ ही खोड़ा गांव निवासी सुनील गौंड़ का बेटा शिवम (14) सरयू में पीपा पुल के पास स्नान करने चले गए। 
उन्होंने बताया कि नदी में स्नान करते समय तीनों किशोर डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनके शव नदी से बरामद कर लिये। उन्होंने बताया कि शिवम कक्षा 10, पियूष कक्षा 11 और अनुज कक्षा नौ में पढ़ता था। 

Full View

Tags:    

Similar News