केरल में तीन छात्र नदी में डूबे, 2 की मौत, 1 लापता

केरल में पुथुपल्ली में एक कॉलेज के तीन छात्र शुक्रवार को नदी में डूब गए जिससे दो छात्रों की मौत हो गयी और एक अन्य लापता है;

Update: 2019-11-16 00:42 GMT

कोट्टायम। केरल में पुथुपल्ली में एक कॉलेज के तीन छात्र शुक्रवार को नदी में डूब गए जिससे दो छात्रों की मौत हो गयी और एक अन्य लापता है।

पुलिस के अनुसार अल्लान और अश्विन नाम के छात्र पुथुपल्ली के थे जबकि शिबिन जैकोब मीनादोम से था। यह तीनों छात्र मानव संसाधन मंत्रालय के अधीन एक कॉलेज में विज्ञान के छात्र थे।

शिबिन और अल्लान के शव बरामद किए जा चुके है जबकि अश्विन की तलाश जारी है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह तीनों छात्र नदी में नहाकर आ रहे थे। इस दौरान एक छात्र फिसलकर नदी में गिर गया जबकि उसे बचाने के लिए दो अन्य छात्र भी नदी में कूद गए।
पुलिस और बचावकर्मी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। लापता छात्र को खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News