सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की मौत
पंजाब में जालंधर के नूरमहल में आज एक मोटरसाइकिल की बस से सीधी टक्कर होने से एक काॅलेज के तीन छात्रों की मौत हो गयी
By : एजेंसी
Update: 2017-09-08 18:22 GMT
जालंधर। पंजाब में जालंधर के नूरमहल में आज एक मोटरसाइकिल की बस से सीधी टक्कर होने से एक काॅलेज के तीन छात्रों की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार नूरमहल के एक कॉलेज के 12वीं कक्षा के तीन छात्र अवकाश होने पर एक ही मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि नूरमहल रोड स्थित गांव कंदौला के पास तलवण से आ रही बस से उसकी सीधी टक्कर हो गयी।
दुर्घटना में तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों के नाम अजय कुमार, हरप्रीत सिंह और जसविंदर सिंह है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है तथा बस को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।