राजस्थान में 28 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित तीन तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज पंजाब और हरियाणा के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया;
श्रीगंगानगर । राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज पंजाब और हरियाणा के तीन तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 28 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया।
थाना प्रभारी रचना बिश्नोई ने बताया कि तड़के संगरिया- हनुमानगढ़ जंक्शन मेगा हाईवे पर रतनपुरा चौराहे के पास पुलिस दल ने जांच के दौरान एक कार को रोकने की कोशिश की तो चालक कार को भगा ले गया। पुलिस दल ने काफी दूर तक पीछा करके इस कार को रोका और तलाशी ली तो उसमें प्लास्टिक के दो कट्टे मिले जिनमें 28 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि कार में सवार हरनेकसिंह (35), लखविंदरसिंह उर्फ लक्खा (46) और हरदीपसिंह उर्फ दीपा (32) को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार डोडा पोस्त तस्करी करके राजस्थान से पंजाब ले जाया जा रहा था।