बिहार में हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बिहार में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के मारर दक्षिण गांव से पुलिस ने तीन तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-26 13:48 GMT
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के मारर दक्षिण गांव से पुलिस ने तीन तस्करों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आज कहा कि जानकारी के आधार पर मारर दक्षिण गांव निवासी मंसूर आलम के घर कल देर रात छापेमारी की गयी। इस दौरान हथियार तस्कर मोहम्मद इरशाद , मोहम्मद अली आलम ,और कमलेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है हालांकि मंसूर आलम अंधेरा का लाभ उठाकर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से दो देशी पिस्तौल ,सात अर्द्धनिर्मित पिस्तौल ,05 मैगजीन और छह बैरल बरामद किया गया हैं। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।