बिहार में 10 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले से पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-11-30 16:21 GMT

बेतिया।  बिहार में पश्चिम चम्पारण जिले से पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर जिले के साठी थाना क्षेत्र के दनियाल परसौना गांव स्थित

एक मकान में देर रात छापेमारी की गयी। इस दौरान दुखी मांझी और ललन पटेल को गिरफ्तार किया गया है। मौके से  दस लीटर शराब और शराब बनाने में उपयोग होने वाला सामान बरामद किया गया है।

वहीं, जिले के योगपट्टी थाना क्षेत्र से शराब तस्करी रामलोचन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से पांच लीटर शराब बरामद की है। गिरफ्तार कारोबारियों पर उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।


Full View

Tags:    

Similar News