वाराणसी में तीन तस्कर गिरफ्तार, 30 पशु बरामद

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र से पुलिस ने तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को गिफ्तार कर उनके कब्जे से वध के लिए ले जाये जा रहे 30 पशु बरामद;

Update: 2019-09-04 19:34 GMT

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र से पुलिस ने तीन अंतरप्रांतीय तस्करों को गिफ्तार कर उनके कब्जे से वध के लिए ले जाये जा रहे 30 पशु बरामद किये ।

पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जानकारी के आधार पर मंगलवार देर रात प्रयागराज की ओर जा रहे ट्रकों की भिखारीपुर मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान एक ट्रक से 11 भैंस एवं 19 भैंसा बरामद किये गए। इसके बाद ट्रक सवार शाने आलम, बिलाल और जब्बार को गिरप्तार कर लिया गया। शाने और बिलाल मुरादाबाद के रहने वाले हैं जबकि जब्बार झारखंड का निवासी है। 

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कहा कि वे पशुओं की तस्करी का धंधा करते हैं। ट्रक पर बरामद मवेशियों को वध करने के लिये ले जा रहे थे। पकड़े गये लोगों को जेल भेज दिया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News