फैक्ट्री में डकैती डालने वाले तीन बदमाश मुठभेड़ में हुए घायल
फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर लाखों का सामान लूटने वाले डकैतों और पुलिस के बीच देर शाम मुठभेड़ हुई जिसमें तीन लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए;
ग्रेटर नोएडा। इकोटेक-तीन कोतवाली क्षेत्र में फैक्ट्री में गार्ड को बंधक बनाकर लाखों का सामान लूटने वाले डकैतों और पुलिस के बीच देर शाम मुठभेड़ हुई जिसमें तीन लुटेरे पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, दो बदमाशों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
बुधवार की शाम इकेटेक-तीन कोतवाली की पुलिस जांच अभियान चलाए हुए थी, उसी दौरान एक एक संदिग्ध गाड़ी जा रही थी, जिसे पुलिस रोकने की कोशिश की उसी समय बदमाशों की तरफ से गोली चलनी शुरू हुई, पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की तो उसमें आसिफ पुत्र युनुस उर्फ पप्पू निवासी अजराडा थाना मुण्डाली मेरठ, दीपांशु पुत्र गुरुप्रसाद निवासी मुडेरा थाना बरौर कानपुर देहात और राहुल पुत्र ग्रीस कुमार मनौना थाना आवला बरेली घायल हो गए।
जबकि पुलिस ने शहजाद पुत्र युनुस अजराडा मुण्डावली मेरठ और गुलजार पुत्र जफरुद्दीन निवासी इस्लाम नगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे गए सामान व तमंचा बरामद किया गया है।
एसपी देहात, क्षेत्राधिकारी व थाने की पुलिस फोर्स बदमाशों से मुठभेड़ में आरोपियों को दबोच लिया। दरअसल एक अप्रैल की रात में इकोटेक 3 कोतवाली क्षेत्र मुकेश कौशिक इलेक्ट्रिकल फैक्ट्री आधा दर्जन बदमाशों ने फैक्ट्री पर धावा बोलते हुए सुरक्षा गार्ड राजेंद्र सिंह को बंधक बना लिया और फिर फैक्ट्री में रखे कॉपर वायर और एलमुनियम पार्ट्स टे पो में लादकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मालिक मुकेश कौशिक को उस समय लगी जब वो कंपनी में पहुंचे, गार्ड गेट पर नहीं था, गार्ड कमरे में बेहोश पड़ा हुआ था, उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे।
होश में आने के बाद गार्ड ने कंपनी मालिक को सारी आपबीती सुनाई, जिसके बाद फैक्ट्री मालिक मुकेश कौशिक थाना पहुचे ने थाने जाकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।