सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन व्यक्तियों की मौत
मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी है।;
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सीधी जिले के ही भीतरी गांव निवासी तीनों व्यक्ति कल रात बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने कुआ गांव जा रहे थे। तभी रास्ते में कोचटा गांव के समीप एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
हादसे में तीनों गंभीररुप से घायल हो गये। गंभीर हालत में तीनों को रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय ले जाया गया, वहां उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
बताया गया है मृतकों में रामदरश यादव (45) और रामजी यादव (30) दोनों सगे भाई है, जबकि रामायण यादव (30) उनका भतीजा है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।