ट्रक के स्कॉर्पियो पर पलटने से 3 लोगों की मौत
राजस्थान के सीकर जिले में आज ट्रक के स्कॉर्पियो पर पलट जाने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-07 00:28 GMT
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में आज ट्रक के स्कॉर्पियो पर पलट जाने से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार झुंझुनूं बाईपास पर लकडियों से भरा ट्रक अनियंत्रित हाेकर पास से गुजर रही स्कॉर्पियो पर पलट गया जिससे दो पुरुष एवं एक महिला की दबने से मौत हो गई जबकि उसमें सवार तीन बच्चियाों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ।
ये लोग राजसमंद से सीकर में रिश्तेदार की मौत में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे ।