उन्नाव में गंगा में डूबने से तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के अचलगंज क्षेत्र में आज गंगा स्नान के दौरान डूबने से दो किशोरों समेत तीन लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-12 14:21 GMT
उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव के अचलगंज क्षेत्र में आज गंगा स्नान के दौरान डूबने से दो किशोरों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस ने कहा कि क्षेत्र के बदरका और मवैया गांव के निवासी रिंकू (17), सुजीत (16) और अरूण (18) सावन के अंतिम सोमवार के मौके पर बंदीपुरवा घाट पर स्नान करने गये थे।
इस दौरान एक किशोर पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबने लगा। उसके दो साथियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन इस चक्कर में वे भी गंगा में समाहित हो गये।
उन्होने कहा कि जानकारी मिलने पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शव बाहर निकाल लिये।