सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर स्थित सिंगोडी बाईपास पर दो बाइक आपस में टकराने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-20 11:28 GMT
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर मार्ग पर स्थित सिंगोडी बाईपास पर दो बाइक आपस में टकराने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों मृतक समीपस्थ ग्राम सारना के निवासी है। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है। घायलों के नाम महेंद्र पाल और रमाकांत डेहरिया बताया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।