शिमला में हेरोइन के साथ तीन लोग गिरफ्तार
शिमला पुलिस की एस.आई. यू टीम ने एक बार फिर चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन युवकों को 15.09 ग्राम हेरोइन साथ गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-08 13:16 GMT
शिमला । शिमला पुलिस की एस.आई. यू टीम ने एक बार फिर चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन युवकों को 15.09 ग्राम हेरोइन साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एस.आई.यू टीम ने पिछली रात गश्त के दौरान शिमला के पुराने बस अड्डे स्थित कृष्णानगर में राजबिला होटल के समीप 3युवकों की शक के आधार पर तलाशी की। तलाशी के दौरान एक लड़के प्रज्वल शर्मा (पृथु) के पास 15.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। इसके साथ 2 अन्य लड़कों के नाम विकास और अभिषेक बताए जा रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और सदर पुलिस थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज लिया है, पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।