छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों के सामने आज तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। ;

Update: 2019-08-23 12:00 GMT

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में केन्द्रीय सुरक्षा बल के अधिकारियों के सामने आज तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। 

केन्द्रीय सुरक्षा बल के 74 वाहिनी के डिप्टी कमाडेंट अजय साहू ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा चलाये जा रहे जन जागरण कार्यक्रम और समर्पण नीति से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने आज दोरनापाल कैम्प में आत्मसमर्पण किया। इनके नाम बेटी हुंगा, मड़कम सिंगा और पोड़ियामी राजा हैं। 

इन तीनों पर आगजनी और हत्या जैसे मामला दर्ज हैं।
पिछले आठ महीनों में सुकमा जिले से 70 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Full View

Tags:    

Similar News