छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जंगलों में रविवार को सर्चिंग के लिए निकले सुरक्षा दल की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए;

Update: 2024-02-25 22:08 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के जंगलों में रविवार को सर्चिंग के लिए निकले सुरक्षा दल की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।

सुरक्षा बलों को मौके से हथियार भी मिले हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के अंतागढ़ विकासखंड के हुरतराई जंगल में सुरक्षा बल का दल कोयलीबाड़ी इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। दल में रिजर्व गार्ड और सीमा सुरक्षा बल के जवान थे।

इसी दौरान दल पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। सुरक्षा बल ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं और दो हथियार बरामद हुए हैं।

कांकेर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

Full View

Tags:    

Similar News