चोरी के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने घरों में चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है;
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने घरों में चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यहाँ की एरोड्रम पुलिस ने घरों में चोरी के आरोप में पुष्पेन्द्र भुरिया, लेखराज वर्मा और करण टोडरमल को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ पुराने आपराधिक रिकार्ड भी सामने आये है। पुष्पेंद्र के विरुद्ध चोरी,नकबजनी सहित 3 अपराध पूर्व के थाना एरोड्रम इंदौर पर पंजीबद्ध है।
आरोपी लेखराज के खिलाफ चोरी, नकबजनी, छेड़छाड़ करने, अवैध हथियार रखने जैसे आधा दर्जन अपराध शहर के थाना मल्हारगंज, एरोड्रम इंदौर में दर्ज है। इसी तरह करण के विरुद्ध चोरी, नकबजनी, मादक पदार्थ रखने, अवैध हथियार रखने जैसे अपराध थाना विजय नगर, चंदन नगर, अन्नपूर्णा, द्वारकापुरी सहित एरोड्रम थाने में आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।