तीन शराब तस्कर गिरफ्तार भारी मात्रा शराब जब्त
जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो गाड़ियों से हरियाणा और अरूणाचल मार्का शराब जब्त की है;
नोएडा। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो गाड़ियों से हरियाणा और अरूणाचल मार्का शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है जबकि तीन मौके से फरार हो गए।
पुलिस चिल्ला बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी, पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो गाड़ियों में भारी मात्रा में तस्करी के लिए शराब लेकर आई जा रही है। जिसके चलके पुलिस ने एक टाटा सफारी में लदी 88 शराब की बोतल व 280 पव्वे जब्त किए।
वहीं दूसरी मारूती इको में 20 पेटी शराब जब्त की गई। पुलिस ने मध्यप्रदेश निवासी रवी पुत्र ग्यारसा, फिरोजाबाद निवसी मोनेन्द्र सिंह पुत्र रामजीलाल और बिहार निवासी पप्पू पुत्र बिलास को गिरफ्तार किया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है। इनमें से दो लोग नोएडा के हरौला गांव में रहते थे।
एएसपी अभिनंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से हमें जानकारी मिल रही थी। शहर के विभिन्न इलाकों में हरियाणा से भारी मात्रा में शराब लेकर तस्करी की जा रही है। इसके चलते बॉर्डर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
ऐसे में कोतवाली सेक्टर- 20 पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान दो गाड़ियों से मात्रा में शराब बरामद की है। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीन अन्य मौका देखकर फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।