पश्चिम चंपारण में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में बैरिया थाना क्षेत्र के अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने जहां 639 बोतल विदेशी शराब बरामद की वहीं तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2019-08-06 23:01 GMT

बेतिया। बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में बैरिया थाना क्षेत्र के अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने जहां 639 बोतल विदेशी शराब बरामद की वहीं तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि नौतन - बैरिया के रास्ते शराब कारोबारी शराब ले जा रहे हैं जिसके बाद गश्ती टीम को खबर की गई और भितहां बड़ी नहर के नजदीक तिपहिया पर लदी 324 बोतल विदेशी शराब की गई। इस कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों में शंकर सिंह और राजन पटेल शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि बथना घाट से 315 बोतल विदेशी शराब बरामद कर धंधेबाज भितहा निवासी अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News