ओडिशा में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो घायल

ओडिशा के पुरी जिले के पिपिली के पास पुरी कोणार्क मरीन ड्राइव रोड पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ऑटो रिक्शा चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

Update: 2023-02-12 22:52 GMT

पुरी। ओडिशा के पुरी जिले के पिपिली के पास पुरी कोणार्क मरीन ड्राइव रोड पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में ऑटो रिक्शा चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कटक ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया
मरने वालों में आंध्र प्रदेश की दो महिलाएं हैं।

पुलिस ने मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की पचास वर्षीय महिला रामालू, पुरी पेंटकोटा के ऑटो-रिक्शा चालक राजेश रेड्डी और आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की एक महिला दक्षयैनी (40) के रूप में की है।

Full View

Tags:    

Similar News