सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल
Rajasthan, bike, police, accident, राजस्थान, बाइक, पुलिस, दुर्घटना;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-13 10:56 GMT
उदयपुर। राजस्थान में राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में आज सुबह दो बाइकों की आमने सामने भिडंत हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना भीम थाना क्षेत्र में बरार बिछुदडा के बीच सुबह करीब चार बजे हुई जिसमें तीनों मृतक एक ही मोटरसाईकिल पर सवार थे जिनकी पहचान बरार के रहने वाले सुरेशसिंह, मनोहरसिंह एवं मदनसिंह के रुप में हुई है।
हादसे में घायल दो युवकों को भीम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमें एक की पहचान राजू के रूप हुई तथा एक अन्य व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हुई हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया हैं। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।