केरल में कार-लॉरी की टक्कर में तीन मरे, एक घायल

केरल में वताकारा के कन्नूक्करा में आज तड़के कार और लॉरी की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया;

Update: 2020-01-06 13:44 GMT

कोझिकोड। केरल में वताकारा के कन्नूक्करा में आज तड़के कार और लॉरी की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुयी जब मेंगलुरु से आ रही कार की लॉरी से टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार एक युगल सहित तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

मृतकों की पहचान पद्मनाभन (56) पंकजाक्षी (49) और उनके बेटे के रूप में की है। ये सभी त्रिशूर के निवासी थे। पुलिस ने बताया कि घायल को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News