आंध्र में कार-लॉरी की टक्कर में तीन मरे, एक घायल
आंध्र प्रदेश में कडपा जिले के चिन्नामंडम मंडल में आज एक कार और लॉरी के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-04 18:24 GMT
कडपा । आंध्र प्रदेश में कडपा जिले के चिन्नामंडम मंडल में आज एक कार और लॉरी के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हर्षवर्धन, बुज्जी और बुदेवी के रूप में की गयी है। कार में सवार लोग अपने रिश्तेदार से मिलने बेंगलुुरु गये थे। उनके कडपा लौटने के दौरान कार की लॉरी से टक्कर हो गयी और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को रायाचोटी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति बेहद गंभीर बतायी जा रही है।