बिहार में सड़क दुर्घटना में मां-बेटा समेत तीन की मौत ,एक घायल

 बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आज सड़क दुर्घटना में मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी

Update: 2017-07-02 14:15 GMT

औरंगाबाद । बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आज सड़क दुर्घटना में मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया । 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि औरंगाबाद-अम्बा मार्ग पर भैरोपुर गांव के निकट दोपहर में दो मोटरसाइकिलों के बीच हुयी टक्कर के बाद पीछे से आ रहा एक ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना एक महिला और उसके पुत्र समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । मृतकों की पहचान जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी कुसुम देवी (25) और उसका पुत्र प्रिंस कुमार (08) तथा पौथू थाना क्षेत्र के अधीनबिगहा गांव निवासी कुमार समरेन्द्र उर्फ लड्डू (35) के रुप में की गयी है ।

Tags:    

Similar News