बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत

 बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव के समीप कल देर रात ट्रक और कार के बीच टक्कर में बैंक प्रबंधक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी;

Update: 2018-02-08 11:13 GMT

मुजफ्फरपुर।  बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव के समीप कल देर रात ट्रक और कार के बीच टक्कर में बैंक प्रबंधक समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कार पर सवार लोग मुजफ्फरपुर से पूसी गांव जा रहे थे तभी सदातपुर गांव के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में प्रबंधक विनोद पांडेय, राजन मिश्र और शिवपूजन ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गयी ।

सूत्रों ने बताया कि मृतक विनोद पांडेय को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Tags:    

Similar News