कोयला खदान में दबने से तीन की मौत

पश्चिम बंगाल में आसनसोल जिले की ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तहत आने वाली भानोरा कोयला खदान में अाज अवैध रूप से कोयला निकाल रहे तीन लोगों की कोयला ढेर के नीचे दबने से माैत हो गई;

Update: 2017-06-16 15:14 GMT

अासनसोल। पश्चिम बंगाल में आसनसोल जिले की ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तहत आने वाली भानोरा कोयला खदान में अाज अवैध रूप से कोयला निकाल रहे तीन लोगों की कोयला ढेर के नीचे दबने से माैत हो गई और कईं अन्य के फंसे हाेने की आशंका है।

स्थानीय विधायक नारेद्रा मुर्मु ने बताया कि इस खुली खदान में कुछ लोग अवैध रूप से अधजले कोयले को निकाल रहे थे और इसी दौरान ऊपर से कोयले का ढेर गिरने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई और कईं अन्य के फंसने की आंशका है।

पुलिस अौर कोयला खदान के शीर्ष अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर राहत एंव बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News