मालवाहक की टैंकर से टक्कर में ३ घायल, सवा सौ चूजे मरे
कोरबा जिले के सीमांत गांव कोरबी के पाली मोड़ पर आज दोपहर हुए सड़क हादसे में टैंकर और मालवाहक माजदा के मध्य जोरदार भिड़ंत हो गई;
कोरबा-कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले के सीमांत गांव कोरबी के पाली मोड़ पर आज दोपहर हुए सड़क हादसे में टैंकर और मालवाहक माजदा के मध्य जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक-परिचालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं वहीं 125 चूजों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हादसा कोरबी पुलिस चौकी से लगभग 27 किलोमीटर दूर पाली मोड़ पर आज दोपहर 12 बजे घटित हुआ। कच्चे तेल का टैंकर लेकर चांपा से कानपुर के लिए चालक रवाना हुआ था। दूसरी ओर मध्यप्रदेश के सिंगरौली से स्वराज माजदा मालवाहक वाहन 709 बैकुंठपुर होते हुए कोरबा के रास्ते से महासमुंद की ओर जा रहा था कि पाली मोड़ पर भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर चालक ने पाली मोड़ पर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए मालवाहक माजदा 709 क्रमांक टीएस 0 बी- यूबी 3279 को जोरदार टक्कर मारी और टैंकर पेड़ से जा टकराई।
टैंकर की रफ्तार इतनी तेज थी कि मालवाहक को 50 कदम दूर तक धकेल कर ले गई। इस हादसे में टैंकर का चालक प्रदीप यादव निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश के हाथ व सिर में चोट आई है। इसी तरह मालवाहक 709 के चालक कैलाश अग्रवाल को सिर में गंभीर चोट आने पर उसे 12 टांके लगे हैं। इस वाहन का परिचालक मुकेश साहू 25 वर्ष निवासी ग्राम जामली महासमुंद भी घायल हुआ है।
मालवाहक में रखे गए 125 नग मुर्गी के चूजों की मौत हो गई बताया गया कि मुर्गियों व चूजों को सिंगरौली पोल्ट्री फार्म में छोड़ने के लिए चालक कैलाश अग्रवाल गया था। 125 नग चूजों के बीमार होने पर इन्हें वापस महासमुंद ले जाया जा रहा था कि रास्ते में दुर्घटना होने पर इनकी मौत हो गई। बहरहाल कोरबी चौकी पुलिस ने मामले में टैंकर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। दुर्घटनाग्रस्त और क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस चौकी लाया गया है।