जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दो भाई समेत तीन की मृत्यु

बिहार में पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में आज सुबह कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दो भाई समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु;

Update: 2019-09-02 14:27 GMT

पटना। बिहार में पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव में आज सुबह कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दो भाई समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गयी। 

पुलिस ने कहा कि सिंघाड़ा गांव निवासी मोहन साह (48) का भतीजा शंकर साह (22) अपने गंदे कुएं की सफाई करने कुएं में उतरा जहां जहरीली गैस के कारण वह बेहोश हो गया।

शंकर को बचाने उसका भाई गजेन्द्र साह (19) और मोहन भी कुएं में उतर गये । कुएं में हो रही जहरीली गैस के रिसाव के कारण तीनों की दम घुटने से मृत्यु हो गयी। 

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को कुएं से निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया । 

Full View

Tags:    

Similar News