तीन आईएएस अधिकारी को किया गया चुनाव कार्यों से मुक्त
हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद तीन आईएएस अधिकारियों गीता भारती, निखिल गजराज और महेश्वर शर्मा को तुरंत प्रभाव से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-14 18:44 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद तीन आईएएस अधिकारियों गीता भारती, निखिल गजराज और महेश्वर शर्मा को तुरंत प्रभाव से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से कार्यमुक्त कर दिया है।
मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी कार्यालय की ओर से इस सम्बंध में जारी पत्र में यह जानकारी दी गई है।
इन अधिकारियों को अब उनके मूल विभागों में भेजा दिया जाएगा।