बलरामपुर में नदी में नहाते समय तीन बच्चिया डूबी, दो की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के गौरीडकही गांव के किनारे बह रही राप्ती नदी के तट पर नहाते समय गहरे पानी में डूबी तीन बच्चियों में दो की मृत्यु हों गयी;

Update: 2020-04-19 16:33 GMT

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के गौरीडकही गांव के किनारे बह रही राप्ती नदी के तट पर नहाते समय गहरे पानी में डूबी तीन बच्चियों में दो की मृत्यु हों गयी जबकि एक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की शाम पशु चराने गई गौरी डकही गांव की रहने वाली तीन बालिकायें शाकरुन (11), शबा (10) और आरिफा राप्ती नदी में नहाने लगीं। नहाते समय अचानक पैर फिसल जाने से तीनों गहरे पानी में डूबने लगीं।

उन्होंने बताया कि शोरगुल सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने आरिफा को अर्धचित्त अवस्था में बाहर निकाल लिया जबकि काफी खोजबीन के बाद तैराकों की मदद से शकरुन और शबा का शव निकाला जा सका।
 

Full View

Tags:    

Similar News