पश्चिम चंपारण में मुख्य तिरहुत नहर में तीन डूबे, एक की मौत

बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को मुख्य पूर्वी नहर में तीन लोग डूब गये, जिसमें से एक किशोर की मौत हो गई;

Update: 2021-07-04 00:55 GMT

बगहा। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को मुख्य पूर्वी नहर में तीन लोग डूब गये, जिसमें से एक किशोर की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के मोहन टोला निवासी सुरेंद्र शर्मा का दस वर्षीय पुत्र समीर कुमार अपनी मां सपना देवी तथा मामा की लड़की मुस्कान के साथ वन क्षेत्र से लौटते समय मुख्य पूर्वी नहर के रास्ते नदी पार कर रहा था तभी तीनों नहर में डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सपना देवी और मुस्कान को बचा लिया गया लेकिन समीर की डूब कर मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News