आगरा-लखनऊ एक्प्रेम वे में सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रक से जा टकराने से तीन लोगों की मृत्यु
By : एजेंसी
Update: 2019-06-21 13:45 GMT
आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रक से जा टकराने से तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने कहा कि लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 32.2 के पास एक खड़े ट्रक से जा टकरायी।
इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है।
मृतकों के पास से मिले आईडी से उनकी पहचान गाजियाबाद निवासी सचिन चौहान , बिहार राजय के समस्तीपुर निवासी अतुल भास्कर और प्रभाकर पांडे के नाम से हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।