सड़क हादसे में तीन की मौत
ओडिशा के अनुगुल जिले में पालाहाडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर आज एक ट्रक के साथ टक्कर में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई
By : एजेंसी
Update: 2017-09-01 19:12 GMT
भुवनेश्वर। ओडिशा के अनुगुल जिले में पालाहाडा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 49 पर आज एक ट्रक के साथ टक्कर में बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में एक दंपती और उनकी बेटी शामिल है। पुलिस ने मृतकों की पहचान डी नायक उनकी पत्नी चाहत और बेटी काजोल के तौर पर की है।
पुलिस के अनुसार सभी पीड़ित सिमलीपाल गांव से पलालाहाडा जा रहे थे। घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने शवों के साथ सड़क को जाम कर दिया और उनके परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे।
पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।