तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा समारोह का आगाज

 इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा समारोह का आयोजन किया;

Update: 2018-02-13 14:08 GMT

नोएडा।  इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने सेक्टर-125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के सहयोग से तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा समारोह का आयोजन किया।

समारोह में देश के सभी राज्यों से  400 रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने हिस्सा ले रहे है। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी का उद्देश्य देश के युवाओं को अपनी क्षमता को समझने और उन्हें प्रभावी ढंग से समाज में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करना है। समारोह में स्वयं सेवकों व रेड क्रॉस और इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों बीच विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया। राष्टï्रीय युवा महोत्सव : 2018 का एकमात्र उद्देश्य प्रत्येक स्तर पर भारत में रेड क्रॉस के कैडर के भीतर युवाओं को जोड़ने का है।

मसनल राष्टï्रीय से लेकर जिला स्तर तक युवाओं को आकर्षित करना। युवा महोत्सव का आयोजन प्रत्येक युवा को अच्छे कामों में भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर इंडियन रेड क्रास सोसायटी के संयुक्त सचिव  मनीष चौधरी ने कहा युवाओं की     ऊर्जा के साथ कदमताल करना बेहद जरूरी है।

जिससे हमारे रेड क्रॉस कार्यक्रमों में इस जीवंतता को प्रतिबिंबित रूप से देखा जा सके। रेड क्रॉस आंदोलन भारत जैसे युवा देश की युवा शक्ति के साथ विश्व के रेडक्रास आंदोलनों के  भागीदारों जैसे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस, रेड क्रेसेंट सोसाइटीज (आईएफआरसी) और इंटरनेशनल कमेटी आफ रेडकॉस  की इनटरनेशनल कमेटी (आईसीआरसी) कदमताल करने को उत्सुक है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव , एक मंच केवल न रह जाए इसके लिए हमे बड़ी संख्या में स्वंयसेवकों को जोड़ना होगा विभिन्न स्तर पर विभिन्न तरह के कार्यों को देकर उनका उत्साहवर्धन करना होगा।

यूथ रेड क्रॉस (वाईआरसी) स्वयंसेवकों को देश के विभिन्न हिस्सों से अपने समकक्षों के साथ बातचीत करना  होगा, इसके लिए प्रतिभागियों को एक लिंग संतुलन के साथ मिश्रित समूह होने के मानदंडों के साथ बेहतर ढंग से समूहबद्ध किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News