न्यायालय में कैदियों की हत्या करने आए 3 बदमाश गिरफ्तार

राजस्थान में झुंझुनुं जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र में जेल में बंद तीन कुख्यात अपराधियों की हत्या करने आये तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है;

Update: 2019-04-09 01:50 GMT

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनुं जिले के मलसीसर थाना क्षेत्र में जेल में बंद तीन कुख्यात अपराधियों की हत्या करने आये तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक एसपी गौरव यादव ने आज पत्रकारों को बताया कि पुलिस को इत्तिला मिली थी कि जैतपुरा गिरोह के बदमाश हथियारों के साथ किसी वारदात के इरादे से जिले में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस दल ने संदीप गुर्जर, बिंटू उर्फ मोटिया धानका एवं हरकेश उर्फ साका जाट को दबोंच कर उनसे एक पिस्तौल, एक डोगा राइफल डबल बैरल, एक देशी कट्टा और 14 जिंदा कारतूस बरामद किये। 

उन्होंने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे चिड़ावा, पिलानी और झुंझुनुं न्यायालय में संपत नेहरा एवं मिंटू मोडसिया गिरोह के बदमाशों के पेशी पर आने पर उनकी हत्या करने के इरादे से आये हैं। श्री यादव ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनसे और भी वारदातों के खुलासे की संभावना है। उन्होंने बताया कि संदीप गुर्जर पर 21, बिंटू उर्फ मोटिया पर आठ एवं हरकेश उर्फ साका के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।

Full View

Tags:    

Similar News