शिवपुरी जिले में स्कूल की दीवार गिरने से तीन बच्चे घायल

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ कस्बे में आज दोपहर एक स्कूल की दीवार गिर जाने से तीन बच्चे घायल हो गए

Update: 2019-08-06 18:10 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ कस्बे में आज दोपहर एक स्कूल की दीवार गिर जाने से तीन बच्चे घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक बैराड़ के एक स्कूल की दीवार दोपहर भरभरा कर अचानक गिर पड़ी, जिससे विद्यालय में पढ़ रहे तीन छात्र घायल हो गए, जिनमें आकाश धाकड़ एवं अंकित शर्मा को ईलाज के लिए शिवपुरी के एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया तथा संदीप यादव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर चोटें आने के कारण ग्वालियर रेफर कर दिया गया। सभी घायल छात्र नवमीं कक्षा के बताए गए हैं।

इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा बच्चों के परिजन अपने बच्चों को देखने के लिए स्कूल में बड़ी संख्या में पहुंच गए थे।

बताया गया है कि कल रात बारिश हुई थी, जिसके चलते दीवार में सीलन आ गयी थी, संभवत: इसी के चलते दीवार गिर गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News